चीन को करारा जवाब देने के लिए उत्तरकाशी में जारी है ऑपरेशन गगन शक्ति
उत्तराखंड की सीमा में चीन के हेलीकॉप्टर देखे जाने के बाद वायुसेना हुई सतर्क
हाल ही में उत्तराखंड के चमोली जिले के बाराहोती सेक्टर में दो चीनी हेलीकॉप्टर उड़ते हुए देखे गए। चीनी हेलीकॉप्टरों के दिखने के बाद वायु सेना पूरी तरह से इस इलाके में मुस्तैद हो चुकी है। घुसपैठ के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में वायुसेना का ऑपरेशन गगन शक्ति जारी है।
ऑपरेशन गगन शक्ति में वायु सेना के जवानों ने गुरूवार को जमकर युद्धाभ्यास किया। ऑपरेशन में वायुसेना का सुखोई-30 और एमआई-17 जैसे विमानों ने चमोली और उत्तरकाशी क्षेत्रों के सीमावर्ती इलाकों में उड़ान भरी।
युद्धाभ्यास में वायुसेना के पैराशूट और फाइटर विमानों को शामिल किया गया। ऑपरेशन के दौरान गौचर पट्टी पर करीब 19 पैराशूट उतारे गए और सुखोई-30 जैसे लड़ाकू विमान ने देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से उड़ान भरी। उत्तरकाशी में सैन्य अभ्यास के लिए हेलीपैड और हवाई पट्टी की 20 अप्रैल तक की इजाज़त ली गई थी।
इससे पहले फरवरी में उत्तरकाशी जिले की चिन्याली सौड़ हवाई पट्टी पर एएन 32 विमान से टेक ऑफ और लैंडिंग करवाई गई थी। वहीं इस महीने 17 और 18 अप्रैल को इसी क्षेत्र में सैन्य अभ्यास किया गया है।