Main Slideराष्ट्रीय
सीबीएसई बोर्ड ने गलती मानते हुए दिया ऐसा फैसला कि लाखों छात्रों की हुई बल्ले–बल्ले
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से जल्द ही छात्रों को बेहद शानदार तोहफा मिलने वाला है। हाल ही में सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं के एक पर्चे में टाईपिंग की गलती यानी कंपोजिग एरर का पता
चला था।
अब बोर्ड ने इस गलती को मान लिया है और अंग्रेजी के पेपर में हर छात्र को दो अतिरिक्त अंक देने का फैसला किया है। बोर्ड के इस बड़े फैसले का लाखों छात्रों को सीधा फायदा मिलेगा।
मार्च में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से बोर्ड परीक्षा के आयोजन के समय पेपर लीक का मामला भी सामने आया था। इसके बाद बोर्ड की ओर से अंग्रेजी के पर्चे में टाइपिंग की गलती का केस भी उजागर हुआ। बोर्ड के मौजूदा फैसले से अब लाखों छात्र राहत की सांस ले रहे हैं। बोर्ड ने अपनी गलती मानते हुए सभी छात्रों को दो अंक अतिरिक्त रूप से देने का फैसला किया है।