Main Slideखेल

टाइम की टॉप लिस्‍ट में शुमार विराट की शान में सचिन ने बांधे तारीफों के पुल

टाइम पत्रिका की इस साल दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में दीपिका पादुकोण, सत्‍य नडेला और विराट कोहली शामिल हैं। कोहली टीम इंडिया के कप्तान हैं। उनके अलावा सूची में कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला के सह संस्थापक भावीश अग्रवाल, हिंदी फिल्म एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण  और भारत में जन्मे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला भी हैं। टाइम पत्रिका ने कहा, ‘‘दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की टाइम की वार्षिक सूची उन लोगों की सूची है जिनके बारे में हमारा मानना है कि यह समय उनका है। ’’

इस सूची पर नजर डालें तो इनमें से केवल छह हस्तियां ही ऐसी हैं, जो खेल से जुड़ी हैं। इन छह हस्तियों में सिर्फ  दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अमेरिका के नहीं हैं। इनमें एक स्विट्जरलैंड के टेनिस मास्टर रोजर फेडरर हैं, जबकि दूसरा नाम भारत के विराट कोहली का है।

सचिन तेंदुलकर ने कोहली के लिए उनकी प्रोफाइल तैयार की थी। इसमें उन्‍होंने लिखा ‘‘उनकी रनों की भूख और लगातार अच्छा प्रदर्शन’’ उल्लेखनीय है तथा ये उनके ‘‘खेल की पहचान’’ बन गए हैं। बंसल ने अग्रवाल के लिए लिखा कि वह महज 32 साल की उम्र में भारत के उपभोक्ता तकनीक तंत्र के झंडाबरदार हैं। वहीं, डीजल ने दीपिका के लिए लिखा कि ‘‘दीपिका दुनिया में हमें मिली सबसे अच्छी चीज हैं।’’

तेंदुलकर ने अंडर -19 क्रिकेट विश्वकप का उल्लेख करते हुए कोहली के लिए लिखा, ‘‘मैंने तब पहली बार इस युवा, जुनूनी खिलाड़ी को भारत का नेतृत्व करते देखा था। आज विराट कोहली घर–घर में जाने जाना वाला नाम हैं और क्रिकेट के चैंपियन हैं। उस समय भी रनों की उनकी भूख और लगातार अच्छा प्रदर्शन उल्लेखनीय था, यह उनके खेल की पहचान बन गए हैं!’’

सचिन ने यह भी कहा, “कोहली जिस तरह अपने आलोचकों का सामना जिस ऊंचे मनोबल से करते हैं वह काबिले तारीफ है. मेरे पिता हमेशा कहा करते थे कि यदि मैं जो कर रहा हूं उसपर ही ध्यान केंद्रित कर लेता हूं तो समय के साथ, ध्यान भटकाने वाले ही प्रशंसक बन जाते हैं. मुझे विराट में यही नजरिया नजर आता है.”

विराट कोहली आज क्रिकेट की बुलंदियों पर जरूर पहुंच गए हैं, लेकिन वे आज भी सचिन तेंदुलकर के फैंन हैं। विराट ने कई अवसरों पर मंजूर किया है कि अपने शुरुआती दिनों में वे सचिन से बेहद प्रभावित थे और उन्हें वे अपना आदर्श मानते थे। विराट के सचिन कितने अहम हैं। इस बात का तब भी पता चला था, जब सचिन मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था तो उस मैच में विराट ने सचिन के भी पैर छुए थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close