बर्फ की चादर ओढ़ा हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा, तस्वीरों में देखें सुंदर नज़ारा
तीर्थ के चारों ओर जमा हुई 5-6 फीट की गहरी बर्फ, रास्ता हुआ जाम
उत्तराखंड के चमोली जिले में 15,200 फुट की ऊंचाई पर सुंदर झील के किनारे पहाड़ों के बीचोबीच बना तीर्थ स्थल हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा पूरी तरह से बर्फ से ढक गया है। बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब तीर्थ के चारों ओर 5-6 फीट की गहरी बर्फ जमी हुई है। जिससे रास्ते पर होने वाला आवागमन पूरी तरह से बंद है।
हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा सिखों के प्रमुथ तीर्थ स्थलों में से एक है। इस इलाके में जमी बर्फ की सफाई 25 अप्रैल से शुरू होगी।
हेमकुंट साहिब तीर्थ स्थल की विशेषताएं
उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में स्थित बदरीनाथ, केदारनाथ सहित चारधाम की तरह हेमकुंट साहिब तीर्थ के कपाट सर्दियों में भारी बर्फवारी के कारण बंद कर दिए जाते हैं, जो गर्मियों में दोबारा खोले जाते हैं।
हेमकुंट साहिब के आसपास जमा हुई बर्फ को काटकर चारधाम यात्रा के लिए निकले श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बनाया जाता है।
हेमकुंट साहिब के दर्शन के बाद श्रद्धालु गोविंदघाट से 13 किमी दूर घांघरिया क्षेत्र में रात में रुक कर आराम करते हैं।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के गोविंद घाट से पैदल चढ़ाई करने के बाद हेमकुंट साहिब पहुंचा जाता है।