शादी से मना करने पर पेशे से कैशियर रहे प्रेमी ने 5 लाख रुपये जलाए
मध्य प्रदेश के सीहोर में प्रेमिका ने शादी से मना किया तो नाराज प्रेमी ने पांच लाख के नोटों को आग लगा दी। बताया जा रहा है कि प्रेमी एक निजी फाइनेंस कंपनी में कैशियर का काम करता है। उसने यह रकम कंपनी की तिजोरी से निकाली थी।
पुलिस के अनुसार स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी का कैशियर जितेन्द्र 17-18 अप्रैल की रात को कंपनी के छह लाख 74 हजार रुपये लेकर गायब हो गया था। कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर कैशियर के खिलाफ पुलिस ने गबन का केस दर्ज कराया।
बताया जाता है कि जितेन्द्र गबन की सारी रकम लेकर प्रेमिका के पास पहुंचा और प्रेमिका को नोटों की गड्डियां दिखाते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। हालांकि युवती ने शादी दूसरी जगह तय हो जाने के कारण उससे शादी से साफ इनकार कर दिया। इस पर कैशियर को गुस्सा आ गया और उसने गुस्से में आकर पांच लाख रुपए के नोटों में आग लगा दी।
आग लगाई गई रकम में दो हजार, पांच सौ, दो सौ और सौ रुपए के नोट थे। पुलिस के अनुसार आरोपित खुद भी केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। बाद में पुलिस ने आरोपी के पास से 46 हजार रुपए, और एक लाख 28 हजार रुपए बरामद किए।