एशिया प्रशांत में कार्यालय के लिए बेंगलुरू सबसे पसंदीदा शहर
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| एशिया प्रशांत क्षेत्र में कार्यालय के विस्तार के लिए बेंगलुरू सबसे पसंदीदा शहर है, जिसके बाद शंघाई और सिंगापुर है।
वाणिज्यिक रियल एस्टेट सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी सीबीआरई ने यहां गुरुवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। सीबीआरई एशिया पैशिफिक ऑक्यूपायर सर्वे 2018 में कहा गया, हालांकि शंघाई में नए कार्यालयों की आपूर्ति बड़े पैमाने पर हुई है। लेकिन कार्यालयों के विस्तार की मांग भी काफी मजबूत है। इससे कार्यालयों का किराया घटने की उम्मीद भी कम है।
रिपोर्ट में कहा गया, इसके विपरीत, बेंगलुरू में बड़े पैमाने पर कार्यालयों के किराए पर उठने से वहां जगह की उपलब्धता सीमित हो रही है।
रिपोर्ट में कहा गया, भारत में, बहुराष्ट्रीय कंपनियां बेंगलुरू और देश के छोटे शहरों में विस्तार करने पर ध्यान दे रही है, जबकि मुंबई और दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में विस्तार की उनकी सीमित योजना है।
रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली और देश के छोटे बाजारों में मांग से कहीं अधिक आपूर्ति है। वहीं, चीन के छोटे शहरों का भी यही हाल है, जो जरूरत से काफी अधिक आपूर्ति का सामना कर रहे हैं।