IANS

एलन मस्क ने कर्मचारियों से कहा, फालतू फोन कॉल्स बंद करें

लंदन, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| टेस्ला का लक्ष्य मॉडल 3 सेडान के उत्पादन को बढ़ाना है, इसलिए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वे बिना काम के फोन कॉल्स और बैठक में वक्त जाया न करें।

बीबीसी की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने अपने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में यह भी कहा है कि कंपनी में फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं।

मस्क ने कर्मचारियों को सलाह दी है कि लंबे समय तक बैठक में वक्त बरबाद न करें और जरूरी हो तो बैठकों को जल्दी में निपटाएं और अगर उपयोगी नहीं हो तो फोन कॉल्स पर टाइम पास नहीं करे।

द रिपोर्ट ने मस्क के हवाले से बताया, जो प्रबंधक पदानुक्रम (हाइरेकी) पर जोर देते हैं, वे जल्द ही अपने आप को किसी दूसरी कंपनी में नौकरी करते पाएंगे। मैंने टेस्ला की वित्तीय टीम से कहा कि दुनिया भर के कार्यालय में हो रही फिजूलखर्ची को रोकें, चाहे वह कितनी भी छोटी रकम क्यों न हो।

मस्क ने ईमेल में लिखा, ठेके पर काम कर रही सभी कंपनियों के लिए आनेवाला सप्ताह उत्कृष्टता प्रदर्शित करने का अंतिम अवसर है। अगर वे टेस्ला उत्कृष्टता मानक को पूरा करने में विफल रहते हैं, तो उनका ठेका सोमवार को समाप्त कर दिया जाएगा।

इससे एक दिन पहले मस्क ने कहा कि कंपनी जून के अंत तक मॉडल 3 सेडान का चौबीसों घंटे उत्पादन करेगी, ताकि हर सप्ताह 6,000 कारों का उत्पादन कर सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close