IANS
हरियाणा में 50 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद
चंडीगढ़, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| पिछले कुछ दिनों से आवक जोर पकड़ने से हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद तेज हो गई है। सरकारी एजेंसियों ने अब तक प्रदेश में 50.34 लाख टन गेहूं खरीदा है।
यह जानकारी गुरुवार को प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने दी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल को शुरू हुआ।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह से गेहूं की आवक जोर पकड़ी है और आने वाले दिनों में आवक और बढ़ेगी।
करनाल, जींद और कैथल जिलों में सबसे ज्यादा आवक हो रही है।
उधर, पंजाब में बुधवार तक सरकारी एजेंसियों ने 40 लाख गेहूं की खरीद कर ली थी।