राष्ट्रपति ने जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की प्रशंसा की
जम्मू, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारी दिक्कतों के बावजूद सहिष्णुता के प्रति वचनबद्धता को लेकर जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की सराहना की है।
राष्ट्रपति ने बुधवार को अपने सम्मान में एक नागरिक अभिनंदन के दौरान उन दिनों को याद किया जब वह पैदल माता वैष्णव देवी मंदिर के यात्रा पर गए थे और आम व्यक्ति की तरह श्रीनगर के लाल चौक पर खरीदारी की थी।
उन्होंने कहा, जम्मू एवं कश्मीर कई तरह के उतार-चढ़ाव व अशांति से प्रभावित है, लेकिन राज्य के लोगों द्वारा आर्थिक व शैक्षिक अवसरों के उपयोग करने की क्षमता पर भारत को गर्व है।
उन्होंने कहा, मैं विकास के प्रति वचनबद्धता को लेकर राज्य सरकार और इसके लोगों की प्रशंसा करता हूं।
कोविंद ने यह भी कहा कि राज्य भारत की संस्कृति व आध्यात्मिक परंपरा का केंद्र है।
उन्होंने कहा, महात्मा बुद्ध, सूफीवाद, शैव व शक्ति व विभिन्न धर्मो में आस्था रखने वाले लोग इस विरासत का हिस्सा हैं।
राष्ट्रपति कोविद ने नई दिल्ली लौटने से पहले गुरुवार को जम्मू के पुराने शहर में स्थित मुबारक मंडी विरासत परिसर का दौरा किया।