हमें अपना खेल खेलने की आवश्यकता : खालिद
भुवनेश्वर, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| ईस्ट बंगाल के कोच खालिद जमील ने यहां कलिंगा स्टेडियम में शुक्रवार को बेंगलुरू एफसी के खिलाफ होने वाले सुपर कप फाइनल मैच से पहले माना कि उन्हें मैच में केवल अपना स्वाभाविक खेल खेलने की आवश्यकता है।
मैच से पहले खालिद जमील ने कहा, बेंगलुरू एक अच्छी टीम है लेकिन हमें मैच में सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलने की जरूरत है।
जमील ने कहा, फाइनल मैच से पहले हमेशा कुछ अलग करने की चाह होती है लेकिन हमें उन्हीें तैयारियों के साथ आगे बढ़ना है जो हम हर मैच से पहले करते हैं।
जमील ने आगे कहा, हमें पूरे मैच के दौरान सकारात्मक मानसिकता के साथ अपना स्वाभाविक खेल खेलने की आवश्यकता है।
उन्होंने बेंगलुरू की फारवर्ड लाइन में मौजूद तीन खिलाड़ियों उदांता सिंह, निकोलास फेडोर (मीकू) और सुनील छेत्री के खतरे को भी नकारा।
जमील ने कहा, सभी इन तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं। लेकिन मिडफील्ड में लेनी रॉड्रिगेस भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह हर डिपार्टमेंट में मजबूत हैं। बेंच पर मौजूद उनके खिलाडी भी दमदार हैं।