दोनों टीमों के पास खिताब जीतने का बराबर मौका है : रोका
भुवनेश्वर, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) उपविजेता बेंगलुरू एफसी के कोच एल्बर्ट रोका ने यहां कलिंगा स्टेडियम में शुक्रवार को आई-लीग क्लब ईस्ट बांगाल के खिलाफ होने वाले सुपर कप फाइनल मैच से पहले कहा कि दोनों टीमों के पास खिताब जीतने का बराबर मौका है।
बेंगलुरू की टीम टूर्नामेंट के शुरुआत से ही जीत की प्रबल दोवदार मानी जा रही है। रोका ने कहा, हां हम जीत के प्रबल दावेदार हैं लेकिन केवल 50 प्रतिशत। हर मैच से पहले मेरी यही मनोदशा होती है और मैं समझता हूं कि हर मैच में दोनों टीमों के पास जीतने 50-50 प्रतिशत मौका होता है।
रोका ने कहा, यह फाइनल मुकाबला है और हमें जीत की मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना होगा।
बेंगलुरू इस टूर्नामेंट का खिताब जीतकर आईएसएल के फाइनल में मिली हार के गम को भी भुलाना चाहेगी।
रोका ने कहा, हमें आईएसएल के फाइनल में मिली हार को भुलाना होगा। यह एक नई प्रतियोगिता है। हमारे सुपर कप जीतने का माद्दा रखते हैं लेकिन हम एक टीम के रूप में ईस्ट बंगाल का भी सम्मान करते हैं और वह भी फाइनल जीतना चाहतें होंगे।