Main Slideउत्तराखंड

गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई चारधाम यात्रा 2018

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के खुलें कपाट, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2018 की शुरूआत गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ हो गई है। यात्रा शुरू होने से पहले बुधवार को सुबह गंगा जी की डोली भैरव घाटी पर पहुंची,जंहा डोली का भव्य स्वागत हुआ। कपाट खुलने के बाद हज़ारों की संख्या में लोगों ने मंदिर जाकर दर्शन किए।

गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन एक बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के बाद गंगा की भोग मूर्ति को मन्दिर के अंदर स्थपित किया गया है। इस मौके पर मौजूद यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत ने सभी लोगों को मां यमुनोत्री के कपाट खुलने की शुभकामनाएं दी।

अक्षय तृतीया के दिन खुलें, गंगोत्री धाम के कपाट, लोगों ने किए दर्शन।

बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री- यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस महीने 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ और 30 अप्रैल को सुबह 4.30 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close