Main Slide

इस हफ्ते पृथ्वी पर आते-आते टल गई तबाही

15 अप्रैल 2018 को पहली बार नज़र आया GI- 3 नामक क्षुद्रग्रह

इस हफ्ते पृथ्वी पर प्रलय आते आते टल गई और इसी के साथ ही करोड़ों लोगों की ज़िंदगी भी बच गई। हम बात कर रहे हैं 15 अप्रैल 2018 को पृथ्वी के बेहद करीब से गुज़रे क्षुद्रग्रह Asteroid GI- 3 की ।

नासा के वैज्ञानिकों को पहले यह लग रहा था कि GI-3 क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकरा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्षुद्रग्रह पृथ्वी से बेहद करीब से गुज़र गया और इसके साथ ही एक बड़ा हादसा भी टल गया।
भारतीय समयानुसार रात 12 बजकर 11 मिनट पर गुज़रा क्षुद्रग्रह। ( फोटो – गूगल इमेज)
भारतीय समयानुसार यह एस्टेरॉइड रात 12 बजकर 11 मिनट पर गुज़रा। आप को बता दें कि नासा ने यह अनुमान जताया है कि यह क्षुद्रग्रह 48 से 110 मीटर चौड़ा था और पृथ्वी से इसके टकरा जाने पर यंकर परिणाम हो सकते थे।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close