Main Slideउत्तराखंड
एक-दूसरे के हुए तुषित और अनुकृति, धूमधाम से हुई शादी
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे तुषित रावत की हुई शादी
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे की शादी बड़ी धूम-धाम से संपन्न हुई। बुधवार रात उनके बेटे तुषित रावत और अभिनेत्री अनुकृति गुसांई की शादी हुई ।
पहाड़ी परंपराओं के साथ हुई यह शादी देहरादून में हुई शादी समारोह में उत्तराखंड के कई मंत्री पहुंचे। सभी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। अक्षय तृतीया के दिन अनुकृति और तुषित ने एक दूजे के होने का वचन लिया। पहाड़ी परंपरा में सजी अनुकृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं और तुषित भी दूल्हे राजा बनकर खूब जचें।
शादी समारोह में राजनीति और फैशन जगत से आए कई लोगों ने शिरकत की। वन मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे तुषित सेंट जोजेफ्स एकेडमी से 12वीं करने के बाद जर्मनी और अमेरिका में उच्च शिक्षा पूरी की। अभी तुषित शंकरपुर में दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एमडी की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं।
अनुकृति ने वर्ष 2015 में मिस दून का खिताब जीतकर बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की। इसके साथ साथ वो पिछले साल हुई मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल, मुंबई प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं।