IANS

कारोबार को डिजिटल बनाने में मदद करेगा ‘एफआईईओ ग्लोबल लिंकर’

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| वाणिज्य, उद्योग एवं विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) निर्यातकों को उनके कारोबार के डिजिटलीकरण और बढ़ाने में मदद करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एफआईईओ ग्लोबल लिंकर’ लॉन्च किया।

प्रभु ने कहा, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (एफआईईओ) ग्लोबल लिंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप डिजिटलीकरण की दिशा में प्रतिबद्ध है और छोटे एवं मध्यम उद्यमों को भारत में निर्मित उत्पादों के निर्यात के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है। मैं निर्यातकों को उनके अपने अकाउन्ट बनाने के लिए आमंत्रित करता हूं ताकि वे विश्वस्तरीय बाजार में भारत की स्थिति को मजबूत बनाने में योगदान दे सकें।

उन्होंनें कहा, मुझे उम्मीद है कि कि बड़ी संख्या में निर्यातक एफआईईओ ग्लोबल लिंकर मंच के साथ जुड़ेंगे और हमें अपना फीडबैक भी देंगे। यह फीडबैक कारोबारियों को कारोबार के बेहतर प्रबन्धन में मदद करेगा।

एफआईईओ अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने कहा, हमारा मानना है कि इस डिजिटल मंच के माध्यम से देश में निर्यात के अवसरों को बढ़ावा दिया जा सकता है। ग्लोबल लिंकर में हमने परफेक्ट पार्टनर पाया है और हमारी टीमें निर्यातकों को समृद्ध अनुभव प्रदान करने के लिए काम कर रही हैं।

एफआईईओ के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ डॉ. अजय सहाय ने कहा, एफआईईओ इनोवेशन पर फोकस करता है और निर्यातकों को नई एवं वैल्यू एडेड सेवाएं उपलब्ध कराता है। आने वाले समय में हम कई देशों के साथ ट्रेड कॉरीडोर बनाएंगे और इन साझेदारियों के माध्यम से छोटे कारोबारियों को कारोबार के अवसर प्रदान करेंगे। हम एफआईईओ ग्लोबल लिंकर पर विशेष एक्सपोर्टर ग्रुप भी बनाएंगे।

एफआईईओ ग्लोबल लिंकर के साथ वर्तमान में 140,000 फर्में जुड़ी हैं, जो ग्लोबल लिंकर प्लेटफॉर्म पर बनाए गए डिजिटल प्रोफाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस कार्ड के माध्यम से कारोबार के विकस के अवसर प्राप्त कर रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close