नवाज शरीफ बेटी के साथ लंदन रवाना
इस्लामाबाद, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ व उनकी बेटी मरियम बुधवार को लंदन रवाना हो गए। उन्होंने कहा है कि वे जवाबदेही अदालत की अगली सुनवाई पर लौटेंगे।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज व उनकी बेटी की वापसी 22 अप्रैल को निर्धारित है।
हालांकि, मरियम ने अपने प्रस्थान से पहले किए गए एक ट्वीट में कहा कि यदि जवाबदेही अदालत द्वारा उन्हें उपस्थिति से छूट नहीं दी गई तो अगली सुनवाई से पहले वापस लौटेंगे। जवाबदेही अदालत में परिवार की लंदन की संपत्तियों को लेकर कार्यवाही चल रही है।
एक दिन पहले मरियम ने ट्वीट किया था, मेरी मां (कुलसूम नवाज) फिर से अस्पताल में भर्ती की गई हैं। नवाज शरीफ के परिवार की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया था कि नवाज शरीफ और मरियम, कुलसूम नवाज को देखने लंदन जाएंगे।
कुलसूम नवाज की लिम्फोमा (गले के कैंसर) की सर्जरी हुई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने बताया कि प्रक्रिया सफल रही, लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ गई।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सप्ताह पीएमएल-एन सरकार ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के इस आग्रह पर अनिच्छा जाहिर की थी कि एक्जिट कंट्रोल सूची (ईसीएल) में नवाज शरीफ, उनके बच्चों मरियम, हसन व हुसैन व उनके संबंधी सेवानिवृत्त कैप्टन सफदर का नाम शामिल किया जाए।
पनामागेट मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर दर्ज किए गए संदर्भों में इन सभी पर जवाबदेही अदालत में मुकदमा चलाया जा रहा है।