बिहार : एसएसपी आवास पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, अवैध संपत्ति का खुलासा
मुजफ्फरपुर, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेक कुमार के आवास पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) द्वारा सोमवार से शुरू छापेमारी मंगलवार को भी जारी है। इस बीच उनके आवास से अवैध संपत्ति का खुलासा होने की खबर है।
एसवीयू के सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान मुजफ्फरपुर स्थित उनके सरकारी आवास से छह लाख रुपये नकद, साढ़े पांच लाख रुपये के स्वर्णाभूषण और करीब 45 हजार रुपये के पुराने नोट (1000 व 500 रुपये) बरामद किए गए।
एसवीयू के पुलिस महानिरीक्षक रत्न संजय ने मंगलवार को बताया कि छापेमारी की कार्रवाई शुरू करने से पहले विवेक कुमार के खिलाफ निगरानी थाने में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर इतने बड़े अधिकारी के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
एसएसपी विवेक कुमार पर कई बार शराब माफिया से मिलीभगत के आरोप भी लग चुके थे।
उल्लेखनीय है कि 2007 बैच के आइपीएस अधिकारी विवेक कुमार पिछले दो साल से मुजफ्फरपुर में एसएसपी के पद पर हैं। इसके पहले वह भागलपुर के एसएसपी पद पर कार्यरत थे। एसवीयू के सूत्रों का दावा है कि एसएसपी को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह मुजफ्फरपुर स्थित आवास के अलावा एसएसपी के उत्तर प्रदेश के दो ठिकानों पर भी एक साथ छोपमारी शुरू की गई है।