40 साल के लुसियो का ब्रासिलीन्से क्लब से करार
रियो डी जनेरियो, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| फीफा विश्वकप-2002 की विजेता टीम के सदस्य रहे ब्राजील के अनुभवी डिफेंडर लुसियो ने सीरीज डी फुटबॉल क्लब ब्रासिलीन्से के साथ करार है और अब वह 40 साल के उम्र में भी इस क्लब के लिए खेलेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लुसियो अब साल के आखिर तक इस क्लब में बने रहेंगे। वह इससे पहले ब्रासिलीन्से के स्थानीय क्लब गामा के साथ थे। लुसियो जनवरी में ही गामा क्लब के साथ जुड़े थे जहां उन्होंने 10 मैचों में एक गोल किया था।
लुसियो अगले महीने आठ मई को 40 साल के हो जाएंगे। उन्होंने पिछले साल ही एसी मिलान और रियल मेड्रिड क्लब से संन्यास ले लिया था। लुसियो विवकप विजेता टीम के एकमात्र सदस्य हैं जो अभी भी फुृटबाल खेल रहे हैं।
उन्होंने ब्राजील के लिए 105 मैच खेले हैं। वह बायर्न लेवरकुसन, बायर्न म्यूनिख, इंटर मिलान और जुवेंटस की ओर से भी खेल चुके हैं।