मून-किम के बीच हॉटलाइन इस सप्ताह संभव
सियोल, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच सीधे संवाद के लिए इस सप्ताह के अंत तक हॉटलाइन स्थापित होने की उम्मीद है। ब्लू हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मून के स्टॉफ प्रमुख इम जोंग-सियोक ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि हॉटलाइन शुक्रवार तक स्थापित हो जाएगी, क्योंकि पहले ही इस मुद्दे पर दो बार वार्ता हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि मून-किम की पहली टेलीफोन वार्ता की तिथि अभी निर्धारित की जानी बाकी है।
मून व किम की पहली बैठक पनमुनजोम के सीमावर्ती गांव में 25 अप्रैल को आयोजित करने पर सहमति बनी है। उन्होंने एक सीधी हॉटलाइन स्थापित करने का फैसला किया और शिखर सम्मेलन से पहले पहली टेलीफोनिक वार्ता हो सकती है।
इम ने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो ब्लू हाउस (राष्ट्रपति हाउस) के राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख चुंग ईयू-योंग या राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) के प्रमुख सूह हून की अंतर कोरियाई शिखर सम्मेलन से पहले उत्तर कोरिया के दौरे की संभावना खुली है।