Main Slideराष्ट्रीय

राहुल ने स्‍मॉग पर पीएम मोदी की खिंचाई की,’क्या बताएंगे साहब, सब जानकर अनजान क्यों है…’

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को फिल्मी ग़ज़ल के शब्दों के माध्‍यम से राजधानी और एनसीआर में फैले वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर से आम आदमी को हो रही परेशानियों का जिक्र किया।

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘क्या बताएंगे साहेब, सब जानकर अनजान क्यों हैं?’

राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष, एनसीआर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

एक ट्वीट से उन्होंने कहा, ‘सीने में जलन, आंखों में तूफ़ान सा क्यों है। इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों है। क्या बताएंगे साहेब, सब जानकर अनजान क्यों है?’

राहुल बोले कि राजनीतिक विषयों पर सभी ट्वीट मेरे होते हैं। राहुल गांधी ने ये शब्द दरअसल ‘गमन’ फिल्म के लिए लिखी गई शहरयार की ग़ज़ल से लिए हैं। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिन से वायु प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि वह सभी वर्गों के लिए बड़ी परेशानी बन चुका है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close