Main Slideउत्तर प्रदेश

UPPCS भर्ती में 2018 की परीक्षा से इंटरव्यू में होगा फायदेमंद बदलाव

इलाहाबाद। उप्र लोक सेवा आयोग (UPPSC) अपनी लोकप्रिय भर्ती पीसीएस में इंटरव्यू को लेकर अहम बदलाव करने जा रहा है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि अब पीसीएस भर्ती में 100 नंबर का इंटरव्यू होगा।

पहले यह 200 नंबर का होता था। इस नई व्यवस्था को 2018 में होने वाली पीसीएस भर्ती में लागू किया जाएगा। दरअसल, इस बदलाव के पीछे पिछले दिनों लिखित परीक्षा के पैटर्न में बदलाव रहा। आयोग अपनी भर्ती को आईएएस की तरह करना चाह रहा है।

इस बदलाव से अभ्यर्थियों को बड़ा लाभ होगा। अभ्यर्थी इंटरव्यू में नंबर हासिल करने या जुगाड़ लगाने की बजाय लिखित परीक्षा पर फोकस करेंगे।

साथ ही पारदर्शिता के ध्येय से यह कदम प्रभावी भी होगा क्योंकि UPPSC की भर्ती में हमेशा से इंटरव्यू में मिलने वाले अंक मेरिट लिस्ट में खास अहम रोल अदा करते हैं।

माना जा रहा है कि अब 200 की बजाय 100 नंबर का ही इंटरव्यू होने से मामले में भी पारदर्शिता नजर आएगी।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close