Uncategorized

‘जिला चंपारण’ 27 सितंबर को रिलीज होगी

पटना, 23 सितंबर (आईएएनएस)| भोजपुरिया सिनेमा के सुपर स्टार माने जाने वाले अभिनेता खेसारीलाल यादव और मोहिनी घोष व मणि भट्टाचार्य जैसी धाकड़ अभिनेत्रियों की बहुचर्चित फिल्म ‘जिला चंपारण’ दुर्गा पूजा पर 27 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद ने यहां शनिवार को बताया, अब इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। फिल्म ‘जिला चंपारण’ भोजपुरिया दर्शकों के लिए दशहरे का तोहफा है। इससे पहले उन्होंने ‘जिला चंपारण’ की पूरी टीम की ओर से लोगों को शारदीय नवरात्र की बधाई भी दी।

सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है।

फिल्म के हीरो खेसारीलाल यादव का कहना है, ‘जिला चंपारण’ मेरे दिल के करीब है। इस फिल्म में मैंने जो किरदार निभाया है, वह बहुत की ‘चैलेंजिंग’ था। फिल्म काफी अच्छी बनी है, इसलिए सभी लोगों को सिनेमाघरों में जाकर फिल्म का आनंद लेना चाहिए।

फिल्म की नायिका मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य ने भी दर्शकों से इस फिल्म के लिए सिनेमा घरों तक पहुंचने की अपील की है।

प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘जिला चंपारण’ को बिहार और झारखंड में रजत एंटरटेनमेंट फिल्म वितरक कंपनी रिलीज करेगी।

वितरक प्रवीण सिन्हा ने बताया कि अभी हाल ही में खेसारीलाल यादव की सुपर हिट फिल्म ‘हम हैं हिंदुस्तानी’ को भी उन्होंने ही रिलीज किया था।

इस फिल्म में अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, किरण यादव भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close