अन्तर्राष्ट्रीय

लंदन : ट्यूब ट्रेन विस्फोट मामले में 2 संदिग्ध रिहा

लंदन, 22 सितंबर (आईएएनएस)| ब्रिटिश पुलिस ने लंदन की ट्यूब ट्रेन में हुए विस्फोट मामले में संदेह के आधार पर गिरफ्तार किए गए दो लोगों को रिहा कर दिया। इस आतंकी हमले के सिलसिले में अब चार संदिग्ध हिरासत में हर गए हैं। विस्फोट बीते शुक्रवार को हुआ था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन पुलिस ने गुरुवार को कहा कि पार्सन्स ग्रीन सबवे स्टेशन पर हुए हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 21 साल के एक युवक को रिहा कर दिया गया। उस पर कोई आरोप साबित नहीं हुआ।

उसे पश्चिमी लंदन के पार्सन्स ग्रीन स्टेशन में विस्फोट के बाद शनिवार देर शाम हॉनस्लो से गिरफ्तार किया गया था।

बयान में कहा गया कि पहले इस युवक को रिहा किए जाने के तुरंत बाद हमले को लेकर न्यूपोर्ट के वेल्स सिटी से गिरफ्तार किए गए 48 साल के एक व्यक्ति को हिरासत से रिहा कर दिया गया। उस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह विस्फोट बीते शुक्रवार को लंदन की ट्यूब ट्रेन के एक कोच में हुआ, जिसमें यात्री व स्कूली बच्चे सवार थे। इस विस्फोट को एक घरेलू बम से अंजाम दिया गया था।

पुलिस ने एक दिन बाद डोवर से 18 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। डोवर दक्षिणपूर्वी ब्रिटेन का एक बंदरगाह है, यह व्यक्ति यूरोप जाने के लिए टिकट खरीदने की कोशिश कर रहा था।

इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। यह बीते छह महीने में ब्रिटेन में हुआ पांचवां आतंकी हमला है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close