खेल

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने स्लोवेनिया जूनियर एंड कैडेट ओपन में गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर ब्वाएज टीम इवेंट में स्वर्ण तथा रजत और कैडेट गर्ल्स टीम इवेंट में रजत हासिल किया। इंडिया-ए ब्वाएज ने चीनी ताइपे के खिलाड़ियों को पटखनी दी जबकि इंडिया-बी ब्वाएज ने थाई-अमेरिकी टीम को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

इंडिया-बी ब्वाएज टीम में स्नेहित सुरावाजुला, पार्थ विरमानी और अंकुरम जैन शामिल हैं। इस टीम को इंडिया-ए टीम से 2-3 से हार मिली। ए टीम में जीत चंद्रा, मानव ठक्कर और मानुष शाह शामिल हैं।

स्नेहित ने इंडिया-बी के लिए शुरुआत करते हुए जीत को पहले सिंग्लस मैच में 3-2 (11-6, 7-11, 11-6, 2-11, 11-8) से हराया। पार्थ को हालांकि मानव के हाथों 0-3 से हार मिली। मानव ने यह मैच 6-11, 4-11, 9-11 से जीता।

बी टीम को तीसरे सिंग्लस मैच में भी हार मिली। अंकुरम अपने से सीनियर मानुष से 1-3 से हार गए। मानुष ने यह मैच 11-7, 6-11, 9-11, 10-12 से जीता।

रिवर्स सिंगल्स में इंडिया-बी टीम ने हालांकि शानदार वापसी की। स्नेहित ने एक बार फिर कमाल करते हुए मानव को 3-2 (11-9, 8-11, 4-11, 11-8, 11-5) से हराया।

विरमानी ने इसके बाद जीत को 3-2 (5-11, 11-6, 11-8, 8-11, 11-6) से हराते हुए मुकाबला इंडिया-ए के नाम किया। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाया और शानदार खेल भावना का परिचय दिया।

इसी तरह भारत की कैडेट गर्ल्स भी इतिहास रचने की कगार पर थीं। मुम्बई की दीया चिटाले के नेतृत्व में इस टीम ने सेमीफाइनल में कोरिया को 3-1 से हराया। फाइनल में चीनी ताइपे के खिलाफ यह टीम 2-3 से हार गई लेकिन इसने शानदार खेल का परिचय दिया।

भारतीय लड़कियां अपना पहला मैच हार गई थीं। वंशिका भार्गव को फोंग इन चाई ने 1-3 (5-11, 12-14, 11-8, 7-11) से हराया था लेकिन दीया ने अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए ची जुआन चेन को 3-0 (11-7, 13-11, 11-8) से हराया। दीया एकल मुकाबलों में अब तक अजेय हैं। वह टीम एशिया में भी जगह पा चुकी हैं।

दीया और कुंडू मुनमुन को युगल में फोंग चाई और जुआन चेन के हाथों बुरी हार मिली। भारतीय जोड़ी यह मैच 3-0 (11-4, 11-9, 11-6) से हारी। इसके बाद हालांकि दीया ने रिवर्स सिंगल्स मुकाबले में फोंग चाई को 3-1 (5-11, 11-4, 11-5, 11-4) से हराया।

अब सारा दारोमदार दूसरे रिवर्स सिंगल्स मुकाबले में उतरीं वंशिका पर था। वह हालांकि चेन के हाथों 1-3 (6-11, 11-9, 7-11, 6-11) से हार गईं। इस तरह भारत को रजत से संतोष करना पड़ा।

व्यक्तिगत मुकाबले शुक्रवार को शुरू होंगे। भारतीय लड़के और लड़कियां कुछ और पदक दिमाग में लेकर खेलने उतरेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close