Uncategorized

गूगल नई पिक्सलबुक पेश कर सकता है

सैन फ्रांसिस्को, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| गूगल पिक्सलबुक नामक एक उच्च प्रदर्शन वाले क्रोमबुक को लॉन्च कर सकता है, जिसकी प्रारंभिक कीमत 1,199 डॉलर रखी गई है। टेक वेबसाइट ड्रायड लाइफ ने मंगलवार को खबर दी कि पिक्सलबुक सिल्वर वेरिएंट में 128 जीबी 1,199 डॉलर, 256 जीबी 1,399 डॉलर और 512 जीबी 1,749 डॉलर स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आएगा।

पिछली क्रोमबुक पिक्सल के विपरीत, नई पिक्सलबुक को एक टैबलेट की तरह मोड़ा जा सकता है और इसके साथ आधिकारिक पिक्सलबुक पेन भी मिलेगा। कंपनी बाजार में इस पेन को 99 डॉलर में अलग से भी बेचेगी।

रपट में कहा गया है पिक्सबुक पेन दबाव संवेदनशील और झुकाव समर्थित है और माना जाता है कि इसमें कोई लैग नहीं है।

गूगल चार अक्टूबर को अपने प्रमुख फोन लॉन्च इवेंट में पिक्सलबुक की औपचारिक घोषणा कर सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close