व्यापार

सैमसंग ने गैलेक्सी एस8, एस8 प्लस की घटाई कीमतें

नई दिल्ली| दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस एस8 और एस8प्लस स्मार्टफोन की कीमतों में देश में नवरात्र के पहले 4,000 रुपये की कटौती की है।

उद्योग सूत्रों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को इस डिवाइस की खरीद करने पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

एचडीएफसी कार्ड होल्डर्स के लिए गैलेक्सी एस8 प्लस (128 जीबी वेरिएंट) पर 4,000 रुपये के कैशबैक के अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी।

भारत में हाल में लांच सैमसंग गैलेक्सी नोट8 को 2.5 लाख से पंजीकरण मिला है। गैलेक्सी नोट8 को अमेजन पर 1.5 लाख पंजीकरण प्राप्त हुआ है, जबकि नोट8 को 72,000 पंजीकरण मिला है।

सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर भी करीब 1 लाख लोगों ने पंजीकरण किया है। अमेजन डॉट इन ने सोमवार को नोट8 का प्रीऑर्डर एक बार फिर शुरू किया है, जिसकी आपूर्ति 21 सितंबर से की जाएगी।

मार्केट रिसर्च फर्म जीएफके के मुताबिक सैमसंग स्मार्टफोन खंड में 43 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में शीर्ष पर है। गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस8 प्लस की तरह की नोट8 में भी ‘इनफिनिटी डिस्प्ले’ है जिसका एसपेक्ट रेसियो 18.5:9 है।

इसका स्क्रीन 6.3 इंच आकार का सुपर एमोलेड स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 गुणा 2960 है। यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें ड्यूअल कैमरा सेटअप है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close