अन्तर्राष्ट्रीय

मलेशिया के स्कूल में आग लगी, 25 की मौत

कुआलालंपुर, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के एक धार्मिक स्कूल में गुरुवार को आग लगने से उसकी चपेट में आकर 25 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में छात्र और अध्यापक दोनों हैं।

बीबीसी के मुताबिक, तहफिज दारुल कुरान इत्तिफाकियाह में गुरुवार तड़के आग लगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रशासन द्वारा जारी मृतकों की सूची में खुलासा हुआ है। मृतकों में 22 छात्र और तीन धार्मिक अध्यापक हैं।

बीबीसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने ट्वीट कर इस घटना पर संवेदना प्रकट की। एक मंत्री ने कहा कि इस घटना की जल्द जांच की जानी चाहिए।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कुछ ही मिनटों में दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई और घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

इस्लामिक तहफीज स्कूल में कुरान का अध्ययन करने वाले छात्र अधिकतर स्कूल में ही रहते हैं।

ऑनलाइन वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियों में नजर आ रहा है कि स्कूल के ऊपरी मंजिल पर आग लगी, जहां छात्र सो रहे थे।

कई छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ छात्रों को धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी।

सिन्हुआ के अनुसार, ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में दमकलकर्मियों के पहुंचने के पहले स्कूल की तीन मंजिला इमारत आग की लपटों में घिरी नजर आ रही है।

आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close