Main Slide

घोर लापरवाही: नहीं सुधर रही रेल व्यवस्था, खुला रहा दरवाजा चलती रही दिल्ली मेट्रो

 

नई दिल्ली। आए दिन रोज बढ़ते रेल हादसों से देशवासी काफी दहशत में हैं हर दूसरे या तीसरे दिन कोई न कोई रेल हादसा अखबारों की हेडलाइंस बन रहा है ऐसे ही दिल्ली मेट्रो में एक बड़ी चूक सामने आई है। यात्रियों से भरी एक मेट्रो ट्रेन के येलो लाइन के दो स्टेशनों से गुजरने के दौरान इसका एक दरवाजा खुला रहा। येलो लाइन पर चावड़ी बाजार और कश्मीर गेट स्टेशन के बीच रात लगभग 10 बजे यह बेहद असामान्य घटना हुई।

इसे भी पढ़ें:   परीक्षण : दिल्ली में पिंक लाइन पर बिना ड्राइवर दौड़ी मेट्रो

कश्मीरी गेट पर येलो लाइन उत्तरी दिल्ली को गुड़गांव से जोड़ती है। लोगों ने आपातकालीन बेल बजाने की कोशिश की पर वह भी नहीं बजी। मेट्रो के अंदर मौजूद लोगों ने खुले दरवाजे का वीडियो बना लिया। अच्छा यह रहा कि किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में कपल की ये हरकत झुका देगी लोगों की निगाहें, देखें वीडियो

सुरक्षा में चूक के कारण ट्रेन ऑपरेटर निलंबित

घटना के तुरंत बाद ट्रेन ऑपरेटर को सुरक्षा में चूक के कारण निलंबित कर दिया गया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसी तरह का मामला जुलाई 2014 में भी हुआ था, तब इसी लाइन पर घिटोरनी और अर्जनगढ़ स्टेशनों के बीच चल रही ट्रेन के सभी दरवाजे खुले रह गये थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close