Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

उत्तराखंड के सपूत के हाथ देश की सीमाओं की निगरानी

deputy-inspector-general-surendra-singh-dasila_1460520284इंडियन कोस्टगार्ड में शामिल अत्याधुनिक निगरानी जहाज ‘शूर’ की कमान डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सुरेंद्र सिंह डसिला करेंगे।

डसिला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के निवासी हैं। 105 मीटर लंबे ऑफशोर पेट्रोल व्हीकल (आवीपी) शूर अपनी क्लास के अत्याधुनिक जहाजों की श्रेणी में शामिल है, जिसमें नेविगेशन और काम्युनिकेशन की उन्नत प्रणाली है।

जहाज पर दो हेलीकॉप्टर और पांच स्पीड बोट के साथ 14 अधिकारी और 98 जवान तैनात हो सकते हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने जहाज को कोस्ट गार्ड के बेड़े में कमीशन किया, जबकि डीजी कोस्टगार्ड राजेंद्र सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे। शूर श्रेणी के छह जहाज कोस्ट गार्ड में शामिल किए जाने हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close