Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, सड़कें तालाब में तब्दील

देहरादून। प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर शुरु हो गया है। पर्वतीय क्षेत्र में जहां लोगों को खराब रास्तों के वजह से दिक्कतें हो रही है वहीं मैदानी क्षेत्र में  भारी बारिश की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है।

वहीं सुबह से देहरादून, रिषिकेश, हरिद्वार, रुड़की पौड़ी और कोटद्वार मे भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है।

साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। भारी बारिश के वजह से वहां की सड़के तलाब का रूप ले रहीं हैं।उत्तराखंड, भारी बारिश, जलभराव, देहरादून, पर्वतीय क्षेत्र, मैदानी क्षेत्र, रिषिकेश, हरिद्वार, रुड़की पौड़ी, कोटद्वार

देहरादून शहर में आइएसबीटी, आढ़त बाजार, प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन, दून अस्पताल चौक, करनपुर, शिमला बाइपास तिराहा आदि जगहों पर जलभराव हो गया।

इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सड़कों के किनारे पानी भरने से तमाम जगहों पर जाम की स्थिति भी बनी।

कुमाऊं में हल्द्वानी में सुबह से तेज बारिश होने से कारण नाले ऊफान पर आ चुके है। वहीं,  मौसम विभाग का कहना है कि  फिलहाल कई जगहों में हल्की या तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close