जीवनशैली

अगर टैनिंग से पाना चाहते है निजात, तो आजमाए ये घरेलू नुस्खा

नई दिल्ली। गर्मियों की दस्तक होते ही त्वचा को धूप से फुलप्रूफ बनाने की चिंता आपको जरूर सताती होगी। सताए भी क्यों न, इस मौसम में त्वचा की टैनिंग आपकी त्वचा को इस कदर दागदार बना देती है कि आप खुद भी अपनी असली रंगत पहचान नहीं पाते।

विशेषज्ञों का मानना है कि संतरे के इस्तेमाल से टैनिंग को कम किया जा सकता है और इससे त्वचा का रंग साफ होता है। हिमालया ड्रग कंपनी की चंद्रिका महेंद्रा (प्रिंसिपल साइंटिस्ट) और ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की निदेशक व सौंदर्य विशेषज्ञ भारती तनेजा ने इस संबंध में संतरे के ये फायदे बताए हैं-

टैनिंग,स्कीन, त्वचा, धूप, घरेलू नुस्खा, हिमालया ड्रग कंपनी, सौंदर्य विशेषज्ञ-टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए एक बड़ा चम्मच संतरे के छिल्के का पाउडर, एक चुटकी हल्दी, कैलेमाइन पाउडर या चंदन पाउडर और श्हद की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से एक मिनट मलें और इसे पांच मिनट तक लगा रहने दें। फिर इसे पानी से धो लें।

-संतरे के रस में सिट्रिक एसिड होता है, जो प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग का काम करता है। अगर आप चाहे तो संतरे के जूस को आइस ट्रे में फ्रीज कर सकती हैं और बाद में फ्रेश लुक के लिए इसे चेहरे पर लगा सकती है।

-साथ ही आप संतरे का गुदा भी चेहरे पर मल सकती हैं।

-संतरे के सत्व से युक्त चेहरे पर लगाए जाने वाले अच्छी कंपनी के सौंदर्य उत्पाद का खरें इस्तेमाल। संतरे के छिल्के में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जोकि प्राकृतिक क्लिंजर का काम करता है, जबकि शहद त्वचा में निखार लाता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close