जीवनशैलीस्वास्थ्य

अंडे के छिलकों में छिपा है सेहतमंद रहने और खूबसूरत दिखने का राज

अगर आप अंडा खाते है और छीलके फेक देते है तो अब ऐसी गलती भूल से भी न करें क्यूंकि आज हम आपको अंडे के छिलकों से होने वाले जबरदस्त फायदे बताने जा रहे है-

बनाये फेस पैक- 

1- अंडे के छिलकों को धोकर उसका पाउडर बना लें। इस पाउडर को अंडे की जर्दी में मिला कर फेस पैक बना लें।

इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा को नमी मिलती है और साथ ही यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। आप इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार जरुर लगायें।

दाँतों का पीलापन दूर भगाए-

2- दांतों के पीलेपन से परेशान हैं तो अंडे के छिलकों को बारीक पीस लें, इस पाउडर को प्रतिदिन अपने दांतों पर रगड़ें कुछ ही दिनों में आपको दांत चमकने लगेंगे।

नाजुक त्वचा के लिए फायेदेमंद-

अगर आपके चेहरे की त्वचा भी बहुत नाजुक है और अक्सर उस पर जलन की समस्या रहती है तो एक बार अंडे के छिलकों से बने फेस पैक को ट्राई करें।

अंडे के छिलके एंडी-इन्फलेमेंट्री गुणों से युक्त होता है जो संक्रमण और अन्य त्वचा से संबंधी समस्याओं को कम कर देता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close