Main Slideउत्तर प्रदेश

BRD अस्पताल में कुछ देर में सीएम योगी-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा पहुंचेंगे गोरखपुर

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अबतक 63 बच्चों से ज्यादा की मौत हो चुकी है और लगातार यह सिलसिला जारी है।

आज (रविवार 13 अगस्त) दिमागी बुखार से एक और 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। अब 7 दिनों में मौत का आंकड़ा 64 तक पहुंच गया। कुछ ही देर सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा गोरखपुर पहुंचेंगे। और वहां की स्थितियों का जायजा लेंगे आखिरकार यह मौतों का सिलसिला थमना का नाम क्यों नहीं ले रहा है।

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी का कहना था कि बच्चे ऑक्सीजन के कारण नहीं बल्कि गंदगी और बीमारियों से मरे हैं।

सीएम ने ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत की खबरों को इंकार करते हुए कहा कि राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति प्रकरण की जांच करेगी और किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

जो दोषी पाया जायेगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता को भुगतान में विलंब के लिए कॉलेज के प्रिसिंपल को दोषी ठहराते हुए कहा कि 9 अगस्त को गोरखपुर प्रवास के दौरान उन्होंने इंसेफेलाइटिस , डेंगू, चिकुनगुनिया, स्वाइन फ्लू और कालाजार जैसे मुददों पर अधिकारियों से बातचीत की थी और उनसे पूछा था कि उनकी आवश्यकता क्या है और क्या उन्हें किसी तरह की कोई समस्या है लेकिन आक्सीजन आपूर्ति से जुड़ा मुद्दा उनके संज्ञान में नहीं लाया गया।

उन्होंने कहा, बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल भी मौजूद थे। मैंने पूछा कि कोई मुद्दा हो या समस्या हो तो बताएं, लेकिन वहां ऑक्सीजन को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया। हम लोगों की जानकारी में नहीं लाया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close