जीवनशैलीस्वास्थ्य

आपने दोस्तों को नहीं बताया तो फेसबुक बताएगा कि क्यों है आप परेशान?

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया कंप्यूटर प्रोग्राम विकसित किया है, जो डॉक्टरों की तुलना में बेहतर तरीके से आपकी सोशल मीडिया की पोस्ट के जरिए अवसाद का पता लगा सकता है। यह प्रोग्राम 70 प्रतिशत तक तनावग्रस्त लोगों का सटीक पता लगा सकता है।

अमेरिका की वर्मोंट विश्वविद्यालय के क्रिस्टोफर डेनफोर्थ ने कहा, मशहूर सोशल मीडिया ऐप पर कुछ लोगों के अकांउटों के विश्लेषणों में हमने पाया कि अवसादग्रस्त लोगों की तस्वीरों के रंग गहरे थे। उन पर समुदाय के लोगों ने अधिक कमेंट (टिप्पणी) किए थे।

फेसबुक, हेल्थ, अवसाद, फोटो, ऑनलाइन

इनमें चेहरे अधिक नजर आए और फिल्टर का इस्तेमाल कम किया गया। डेनफोर्थ ने कहा, जब वह फिल्टर का इस्तेमाल करते भी थे तो सिर्फ तस्वीर को ब्लैक एंड व्हाइट करने के लिए। अवसादग्रस्त पाए गए लोगों ने अन्य लोगों की तुलना में कई अधिक पोस्ट भी किए।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सामाजिक संवाद के बढ़ने से मानसिक और शारीरिक बीमारियों से पीड़ित लोगों की शुरुआती पहचान एल्गोरिथम के जरिए किए जाने की संभावना बढ़ गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close