Uncategorized

ICAI परीक्षा के रिज़ल्ट 18 जुलाई को होंगे घोषित

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कॉमन प्रोफिसियंसी टेस्ट (सीपीटी) के अपने प्रारंभिक परीक्षा और अंतिम (फाइनल) परीक्षा का परिणाम 18 जुलाई को घोषित करेगी।

ICAI results, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया , कॉमन प्रोफिसियंसी टेस्ट, सीपीटी, प्रवेश परीक्षाइंस्टीट्यूट ने कहा, “आईसीएआई उम्मीदवारों की ऑल इंडिया मेरिट लीस्ट जारी करेगी, जिन्होंने न्यूनतम 55 फीसदी और इससे ज्यादा अंक हासिल किया है। अंतिम परीक्षा के लिए अधिकतम 50वीं रैंक तक जारी होगी।”

इस साल मई में दुनिया भर के 372 केंद्रों पर हुई अंतिम परीक्षा में 1,32,007 उम्मीदवार शामिल हुए। इस साल जून में हुए सीपीटी के लिए 93,262 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया।

सीपीटी या प्रवेश परीक्षा साल में दो बार, जून और दिसंबर में आयोजित होती है। इसी तरह अंतिम परीक्षा द्विवार्षिक तौर पर मई और नवंबर में होती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close