Uncategorized

संघ लोक सेवा आयोग 62 पदों पर निकली भर्ती, वेतन 50 हजार के पार

upsc_650_041315063719संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 62 पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। निकली भर्तिया अनेक विभागों के लिए स्किपर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर होगी। आयोग ने इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल आनलाइन ही मान्य है।
पद
मेडिकल ऑफिसर- 42
अनारक्षित – 01
एसटी -01
ओबीसी – 24
एससी -16
योग्यता
अभ्यर्थी एमबीबीएस पास हो। साथ ही कंपल्सरी रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी हो चुकी हो।
नोट-जिन उम्मीदवारों ने रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, वे भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे आवेदकों को पद के लिए चयनित होने पर नियुक्ति से पहले इंटर्नशिप कर लेने का प्रमाण देना होगा। तभी पद के लिए योग्य मान होगा।
शैलरी
15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये होगा। सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान 56,100 से 1,67800 रुपये होगा।
स्किपर पद- 20
अनारक्षित, पद -10
एसटी, पद -01
ओबीसी, पद – 06
एससी, पद -03
योग्यता
किसी भी मछली पकडऩे वाले जहाज के सेकेंड हैंड के तौर पर कॉम्पिटेंसी सर्टिफिकेट प्राप्त हो। यह सर्टिफिकेट भारत सरकार के मर्केंटाइल मरीन डिपार्टमेंट की तरफ से जारी होना चाहिए। साथ में अनुभव प्रमाणपत्र साथ में हो।
शैलरी
9300 रुपये से 34,800 रुपये। साथ में ग्रेड पे 4600 रुपये।
अधिकतम आयु
उपरोक्त दोनों पद – 03 मार्च 2017 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवार 25 रुपये का शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ मास्टर कार्ड या नेटबैंकिंग/ कैश द्वारा एसबीआई की किसी भी शाखा में कर सकते हैं।
एससी/ एसटी/ दिव्यांग और महिला आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है।
महत्वपूर्ण दिनांक
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख
02 मार्च 2017

जमा हुए फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तारीख
03 मार्च 2017
अधिक जानकारी के लिए संघ लोक सेवा आयोग की सारकारिक बेवसाइट पर लॉगिन करें

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close